सावधान: FACEBOOK पर एक click कर सकता है आपका भारी नुकसान

Facebook samachar 
 फेसबुक ने हाल ही में अपना अनफॉलो फीचर अपडेट किया है। फेसबुक पर लाखों यूजर्स  रोजाना नए जुड़ते है। जिस चीज़ का जितना फायदा होता है उतनी ही मात्रा में नुकसान भी होता है| ये बात तो आपने सुनी व महसूस कि होगी| लेकिन हम कोशिश करते है कि हमारे ज्यादातर फायदा हो तो हमें सावधानी बरतनी पड़ेगी| आपने सुना होगा कि  कई बार फेसबुक अकाउंट के हैक होने की खबरें सामने आती है। अब हम अपने मुदे पर आते है कई बार फेसबुक पर कुछ ऐसे पोस्ट दिखते हैं जो आकर्षक तो होते हैं, लेकिन उनपर क्लिक करने पर वह काफी खतरनाक साबित होते हैं। स्लोवाकिया की एक एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेर डेवलपर ESET ने एक लिस्ट जारी की है जिससे हमें पता चलता है कि किन पोस्ट को क्लिक नहीं करना चाहिए इसका जिक्र है। गिफ्ट कार्ड- ऑनलाइन स्कैम सबसे ज्यादा गिफ्ट कार्ड के जरिए फैलाया जाता है। फेसबुक पर भी अगर किसी कंपनी का कोई खास या लुभावने गिफ्ट कार्ड और ऑफर आपको दिखता है तो इसे भूलकर भी क्लिक ना करें click करने पर आपके कंप्यूटर में उपस्तिथ या अन्य सोर्स में उपस्तिथ आपकी पर्सनल डीटेल्स दूसरी पार्टी के पास चले जाती है। कई वेबसाइट्स न्यूज सोर्स देने का दावा करती हैं। ऐसे सोर्स पर अगर आप फेसबुक पर क्लिक करते हैं तो इनसे बचें| हो सकता है यह हैकर्स का कोई स्कैम हो जो आपकी पर्सनल डीटेल्स हैकर्स तक पहुंचा सकते हैं। मन लुभावने ऑफर्स देने की कई तरह के पोस्ट दिखते हैं। इस तरह के पोस्ट से बचना चाहिए। इन्हें क्लिक कर आप हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं। इन पोस्ट में फ्री टिप्स  या फ्री सॉफ्टवेर होते हैं। ऐसे पोस्ट जो कहें LIKE करने को कहे यह कई बार आपको मुसीबत में डाल सकते हैं। गॉसिप या ब्रेकिंग- अगर आपके फेसबुक होम पेज पर ब्रेकिंग या खुलासा न्यूज जैसी कोई पोस्ट दिखती है तो उसे क्लिक करने से बचे।



यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  



Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon