चीनियों ने पैर में जोड़ा हाथ



Science Impossible

चीनी डॉक्टरों ने हाल ही में कमाल कर दिया ये खबर बीजिंग से आई जहा पर माइक्रोसर्जरी के विशेषज्ञो ने एक झियाओ वेई नाम के 25 वर्षीय युवक के हाथ को उसके पैर में जोड़ दिया था और अब एक महीने के बाद कटी हुई बाजू में इंफेक्शन खत्म हो गया उसे वहा से हटाकर वापस उसी स्थान पर लगा दिया। इस खबर को सुनकर दुनिया सन रह गयी।
एक दिन झियाओ मशीन से काम कर रहा था अचानक किसी गडबड के कारण उसका बाया हाथ कटकर अलग पड़ गया डॉक्टर उसके कटे हुए हाथ को इन्फेक्शन फैलने के कारण जोड़ नहीं पाए।
डॉक्टरों ने हाथ को जिंदा रखने के लिए उसें पैर की टखनी पर जोड़ दिया।
इस अनोखी सर्जरी करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि झियाओ दुबारा जोड़े गए हाथ से पहले की तरह ही काम कर सकेगा। इस ऑपरेशन में करीब 15 घंटे लगे।
इस तरह की कई वारदात पहले भी आ चुकी है जब डॉक्टरो ने इस तरह का ऑपरेशन किया है  एक पहले कि घटना के अनुसार इससे पहले भी एक युवक को  इन्फेक्शन से खराब हुई नाक की जगह दूसरी नाक उगा दी थी।

Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon